राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। संत बाबा भागमल की 44वी बरसी पारंपरिक श्रद्धाभाव से मनाई गई। इस मौके पर भजन-कीर्तन हुए। धार्मिक दीवान सजाया गया। गुरु के अटूट लंगर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
देहरादून रोड के एसएएम इंटर काॅलेज के सामने स्थित गुरुद्वारा में संत बाबा भागमल की 44 वी बरसी श्रद्धालुओं द्वारा पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। धार्मिक दीवान सजाकर अखंड पाठ का आयोजन हुआ। जालंधर से आए रागी जत्थे में मेहताब सिंह , जगता सिंह, अंगपाल सिंह, भागमल गुरुद्वारे के सुरेंद्र सिंह रंगीला, रागी हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, परविंदर सिंह एवं संत भागमल गुरुद्वारा स्त्री सत्संग जत्थे ने संत बाबा भागमल की शिक्षाओं और जीवन पर प्रकाश डाला। धार्मिक कार्यक्रमों के बाद विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका।