राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। ऐतिहासिक प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी में रामलीला महोत्सव की श्रंखला में कलाकारों ने लक्ष्मण मूर्छा व कुंभकरण वध और संजीवनी बूटी की लीला का सशक्त मंचन कर वातावरण को राममय बना दिया।
बेहट बस स्टैंड मैदान में आयोजित लीला का शुभारंभ समाजसेवी वाईके गुप्ता एवं रवि सिंघल द्वारा पारम्परिक ढंग से किया गया। तत्पश्चात कलाकारों ने लक्ष्मण मूर्छा का मार्मिक मंचन किया। हनुमान जी द्वारा सुशेन वैद्य को लेकर आना और संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण बचाने का मनोहारी चित्रण किया गया। साथ ही कलाकारों ने कुंभकरण वध लीला का मंचन कर खूब तालियां बटौरी। इस दौरान श्रीराम लीला कमेटी के प्रधान अनिल अग्रवाल उर्फ चाचा, मंत्री चैधरी माईदयाल सिंह मित्तल, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, कुलदीप अग्रवाल, नीरज गर्ग, आलोक अग्रवाल, हितेश गर्ग, संजय कर्णवाल, निलेश गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, अमित सिंघल, राजकुमार राजू, मानसिंह, मुकेश दीक्षित समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अतिथियो को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।