सहारनपुर। नगर विधायक संजय गर्ग ने दिल्ली रोड स्थित तालाब की जमीन पर कमिश्नरी कार्यालय एवं आवासीय भवन निर्माण के सम्भावित प्रस्ताव का मामला विधानसभा में उठाया। नगर विधायक ने नियम 301 के तहत मामले को सदन में उठाते हुए कहा कि नियम के अनुसार जोहड़-तालाब की प्रकृति को बदला नहीं जा सकता है। बता दे कि जिला प्रशासन दिल्ली रोड स्थित एक तालाब पर कमिश्नर कार्यालय एवं आवास निर्माण करने पर विचार कर रहा है। ये मामला पहले सुर्खियों में भी आया। नगर विधायक संजय गर्ग ने तालाब भूमि की खसरा संख्या आदि का उल्लेख करते हुए सदन में कहा कि सहारनपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उक्त जगह पहले से जोहड़ के रूप में दर्ज चली आ रही है। जोहड़ में आसपास के कालोनियों का पानी भी आता है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णयों के अनुसार जोहड़ की भूमि की स्थिति किसी भी सूरत में बदली नहीं जा सकती। उन्होंने लगातार गिरते जलस्तर का भी हवाला प्रस्तुत किया।