एसएल कश्यप।
सहारनपुर। विभिन्न समस्याओं को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के बैनर पर कर्मचारियों ने नगर निगम अधिकारी का घेराव किया। घेराव के दौरान कर्मचारी महेंद्र ने बताया कि निगम द्वारा उनकी अटेंडेन्स के लिए बायोमैट्रिक मशीन लगाई जा रही है। जबकि कर्मचारियों को कोई स्थायी कार्यालय नहीं दिया गया है। कर्मचारी वार्डाें में सफाई के दौरान धूप व बरसात से बचने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। आज तक उनको न तो वर्दी का पैसा दिया गया और ना ही जूते दिये गये। कई महीनों से संविदा पर लगे कर्मचारी छुट्टी की मांग तथा वेतन बढोत्तरी की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजबूर होकर उन्हें आंदोलन को बाध्य होना पड़ रहा है।