एसएल कश्यप।
सहारनपुर। गांव बाहुपुर में आपसी रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने आ गये। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया। झगड़े में चार लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों की चीख पुकार सुनकर गांव में सनसनी फैल गई। इस दौरान किसी ने 100 नम्बर डाॅयल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने मामला शांत करात हुए घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। चारों लोगों को गंभीर चोटें। मामले की जानकारी देते हुए एसपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि कुतुबशेर क्षेत्र के एक गांव बाहुपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसके बाद करीब 4 लोगों को भी चोटें आई हैं। अभी घायल चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके बाद मुकदमा दर्ज कर इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।