सहारनपुर। हैंड्स टू केयर व लायंस क्लब द्वारा पुलिस लाइन सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आरआई अजय श्रीवास्तव के अलावा 23 यातायात पुलिसकर्मियों सहित करीब सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान के मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एसपी ट्रैफिक अर्पणा गुप्ता पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर बतौर अतिथि पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इसके जरिए हम दूसरे के जीवन की रक्षा करते हैं। कहा कि नियमित रक्तदान करें तो हमारे देश व प्रदेश में रक्त की कमी के कारण किसी व्यक्ति की जान नहीं जाएगी।