सिटीवेब/एसएल कश्यप।
श्री गुरु नानक देव जी के 550 के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में संदेश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली।
श्री गुरु सिंह सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। गुरु नानक इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के बच्चे हाथों में श्री गुरु नानक देव जी के संदेशों के पोस्टर लेकर चल रहे थे। इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान बग्गा जी ने बताया कि दिनांक 10 नवंबर 2019 दिन इतवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा रोड से एक नगर कीर्तन पंजाबी गुरुद्वारा गौशाला रोड तक बड़ी धूमधाम से निकाला जाएगा। 12 नवंबर को साहिब श्री गुरु नानक देव जी का 550 साला प्रकाश पर्व गांधी पार्क मैदान में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जगत गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश पर्व को संपूर्ण भारत में ही नहीं बल्कि कनाडा इंग्लैंड पाकिस्तान में भी बड़े धूमधाम व शानो शौकत से मनाया जाता है।