• Home
  • >
  • स्वच्छता में सहारनपुर को लगानी होगी लम्बी छलांग
  • Label

स्वच्छता में सहारनपुर को लगानी होगी लम्बी छलांग

CityWeb News
Tuesday, 13 August 2019 03:58 PM
Views 2571

Share this on your social media network

जितेंद्र मेहरा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अम्बेडकर स्टेडियम में स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्री खन्ना ने कहा कि राष्ट्रीय सर्वेक्षण में सहारनपुर स्वच्छता में 345 वें स्थान पर था। और अब 92 वें स्थान पर आ गया है। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का आह्वान किया था। 06 मई 2017 को स्वच्छता के कार्य की शुरूआत उ0प्र0 में की गयी। उन्हांने कहा कि मुझे खुशी है कि 2019 में 14 लोकल बोडी को लिया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर इन्हे सम्मानित भी किया गया। पूरे उ0प्र0 का मान सम्मान इन्होने बढाया है। उन्हांने कहा कि सहारनपुर स्वच्छता में सम्मानित क्यों नही हो सकता है ? आप लोगों को सहारनपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर 01 लाने के लिये कार्य करना होगा।
आसपास स्वच्छता रखेंगे तो हमारा देश होगा स्वच्छः खन्ना-
सहारनपुर। डेंगू, चिकन गुनिया, टाईफाईड आदि बीमारियां गंदगी के कारण होती है। कूडे पर मक्खी मच्छर आदि बैठतें है वही खानें पर जाकर बैठतें है और वह उसे दूषित करतें है। और वह भोजन हमारे पेट में जाकर बीमारियों को आमंत्रण देता है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूडे का कलेक्शन हो तो इससे घर-घर का कूडा चला जायेगा और कूडे का ढेर एक जगह पर नही लगेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चें टॉफी या केले का छिलका इधर उधर न फेंककर डस्टबिन में डालेंगे। यदि हम अपने आस-पास स्वच्छता रखेंगे तो हमारा देश स्वच्छ होगा। उन्हांने लोगां को संदेश देते हुए कहा कि आप अपने सहारनपुर को स्वच्छ रखें। इंदौर स्वच्छता में नम्बर है। हम आप लोगों से उम्मीद करते है। आप लोग सहारनपुर को स्वच्छ रखेंगे और स्वच्छता के क्षेत्र में आप लेग जागरूक रहेंगे। श्री खन्ना ने नारा दिया कि यू0पी0 भी सम्मनित होगा, सहारनपुर शुरूआत करेगा। उन्होंने कहा कि समाज में श्रेष्ट लोग जिस प्रकार का आचरण करते है उसी प्रकार का आचरण समाज भी करता है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हमने लोगों के लिये आवास प्रदान किये है। जिसके पास मकान न हो, डूडा के द्वारा तथा जिलाधिकारी के माध्यम से उसका लाभ ले सकते है।
नगर निगम में 58 करोड़ बाकी-
सहारनपुर। नगर निगम में 58 करोड रूपया बाकी है। नगर निगम द्वारा पेयजल या अन्य सुविधा दी जायेगी। सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्लास्टिक के झण्डों को मण्डलायुक्त ने बैन किया है। तथा प्लास्टिक के झण्डों पर रोक लगाई है। जो लोग प्लास्टिक के झण्डों का प्रयोग करेंगे उन पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर आयुष मंत्री मा0 धर्म सिंह सैनी, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र कश्यप, महापौर संजीव वालिया, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, महावीर राणा के अलावा मण्डलायुक्त श्री संजय कुमार, डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0, एडीएमई एस0बी0सिंह, एडीएमएफ विनोद कुमार, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा के साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चें और रैली के आयोजक एवं स्वच्छ वातावरण समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web