राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। 23वीं अंतर जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन जनपद सहारनपुर का दबदबा कामय रहा। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मेरठ जोन मेरठ की 23वीं अंतर जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश कुमार पी द्वारा मार्च पास्ट का मान प्रणाम ग्रहण करने के उपरांत किया गया। इस मौके पर रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गये। प्रतियोगिता में आठ जनपद के कुल 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुरूष वर्ग के 800 मीटर दौड़ में सहारनपुर के निशान्त कुमार, ऊंची कूद में सहारनपुर के साहिल, त्रिकूद में गाजियाबाद के इमरान, शाॅट पुल में सहारनपुर के भूपेंद्र, महिला वर्ग में शाॅटपुट में गौतमबुद्धनगर की कल्पना, 3000 मीटर दौड़ में सहारनपुर की सरिता, 800 मीटर दौड़ में मेरठ की मीना, डिस्कश थ्रो में गौतमबुद्धनगर की कल्पना, लाॅग जम्प में मेरठ की संध्या, ऊंची कूद में मेरठ की मेघा व 400 मीटर दौड में मेरठ की कुसुमलता ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के दौरान एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र, सीओ यातायात अपर्णा गुप्ता, सीओ लाइन अर्पित विजयवर्गीय, सीओ टू मुकेश चंद मिश्रा, सीओ सदर रजनीश कुमार, सीओ देवबंद चैब सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार आदि मौजूद रहे।