एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोर्ट रोड स्थित सोफिया गल्र्स हाईस्कूल हिन्दी मीडियम में आयोजित मंडल स्तरीय बालक व बालिका बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सहारनपुर ने चैम्पियनशिप हासिल की। प्रतियोगिता में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली जिलों के खिलाड़ियों ने अंडर 19 व 14 की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर 19 बालक टीम ने शामली की टीम 40-1 तथा मुजफ्फरनगर की टीम को 30-2 के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की। सहारनपुर की अंडर 14 की टीम भी विजयी रही। बालिका वर्ग के फाइनल मैच में शामली ने सहारनपुर की टीम को 18-10 से हरा दिया। बालिका वर्ग में सहारनपुर व शामली की अंडर 14 टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्या सिस्टर जूली, सिस्टर माला व मंडल खेल समिति के पदाधिकारियों ने पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक उम्ममेद सिंह, फादर मैथ्यूज, अफजाल, संजय, प्रवीण चैधरी, राजीव थापा, निकुंज चैधरी, अरूण आदि मौजूद रहे।