एसएल कश्यप।
सहारनपुर। 23वीं अंतर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी सहारनपुर पुलिस का जलवा कायम रहा। 20 हजार व 10 हजार मीटर पैदल चाल में सहारनपुर के प्रवीण कुमार व राखी चैम्पियन बनी।
पुलिस लाइन ग्राउण्ड में चल रही 23वीं अंतर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन जनपद के पुलिसकर्मियों की जीत का क्रम जारी रहा। पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता के दौरान 400 मीटर बाधा दौड़ में गाजियाबाद के धीरज, 110 मीटर बाधा दौड़ में मुजफ्फरनगर के हरबीर सिंह, 10 हजार मीटर दौड़ में मुजफ्फरनगर के सुशील कुमार, 20 हजार मीटर वाक चाल में सहारनपुर के प्रवीण कुमार, 5 हजार मीटर दौड़ में बुलन्दशहर के कपिल, लम्बी कूद में सहारनपुर की अंकित तोमर, पाॅल वाल्ट में गौतमबुद्धनगर के युद्धवीर सिंह, तीन हजार मीटर स्टीपल चेज में गाजियाबाद के विपिन तथा 200 मीटर दौड़ में सहारनपुर के विशाल मलिक ने प्रथम स्थान हासिल किया। महिला वर्ग की प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर वाॅक चाल में सहारनपुर की राखी रानी, पांच हजार मीटर दौड़ में सहारनपुर की सरिता शर्मा, 100 मीटर दौड़ में सहारनपुर की मोनिका, 200 मीटर दौड़ में गौतमबुद्धनगर की शशिबाला, 400 मीटर दौड़ में मेरठ की यशोदा व ट्रिपल जम्प में मेरठ की उपासना तथा 4 गुणा 100 रिले में मेरठ ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्वत, एथलेटिक कोच यशपल सिंह पुंडीर, ईश्वरपाल सिंह मुखिया, लाल धर्मेंद्र प्रताप सिंह, बाबूराम सैनी, रामशरण, राकेश कुमार, मुस्तकीम अंसारी, प्रवीण कुमार, पोपिन कुमार, रविकांत धीमान, सुभाष पांचाल आदि मौजूद रहे।