सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा मंत्री हीरा ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही अति पिछड़ों का हित
सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रवाद के आधार पर चलकर देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का विकास करने में सक्षम है।
पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर आज यहां कांशीराम कालोनी में सेवाराम राणा, मानकमऊ में इसरार सलमानी व टैगोर गार्डन में सलीम के आवास पर आयोजित अति पिछड़ा वर्ग के लोगों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र व प्रदेश की सत्ता में आने के बाद अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान की दिशा में ठोस कदम उठाने काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनधन योजना, उज्जवला योजना के साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सर्वाधिक लाभ अति पिछड़ा वर्ग को ही हुआ है।
उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के हाथ में सत्ता की चाबी है। इसलिए अति पिछड़ा वर्ग को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करना चाहिए जिससे अति पिछड़ा समाज अपना खोया हुआ अधिकार व सम्मान हासिल कर सके।
उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग को धर्म व जाति की भावना से ऊपर उठकर अति पिछड़ा वर्ग के बैनर पर एकजुट होने की आवश्यकता है ताकि लोकतंत्र में संख्या बल के आधार पर निर्णायक भूमिका अदा कर सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पहले पाएदान पर है तथा भाजपा को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है इसलिऐ अति पिछड़ा वर्ग भी भाजपा का समर्थन कर केंद्र में मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान देने का काम करे।
राष्ट्रीय अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष गुलजार सलमानी ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को जाति व धर्म की भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। जिस भी संगठन में उन्हें अपना हित सुरक्षित नजर आये, उसका समर्थन करें।