सहारनपुर। गंगोह विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के बाद भाजपा की जीत से गुस्साये सपा व कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस व प्रशासन पर लगाये गये आरोपों को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने निराधार बताया है। मीडिया को दिये बयान में एसएसपी ने कहा कि सपा-कांग्रेस द्वारा लगाया गया आरोप कि उन्हें दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया, बिल्कुल फर्जी आरोप है। 31 राउंड तक पूरी मतगणना सीसीटीवी कैमरे के बीच हुई है। मतगणना के दौरान ईवीएम व वीवीपैट से उसका मिलान किया गया है। दिनभर सभी प्रत्याशियों के एजेंट हर टेबिल पर मौजूद रहे। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी कार्रवाई की है। शांति व्यवस्था को बनाकर रखना ही पुलिस व प्रशासन की पहली प्राथमिकता होती है।