सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मानव मंदिर वृद्ध सेवा आश्रम में पहुंचे और वहां के वृद्धजनों से वार्ता की। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने उनके स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा वृद्धों को हर परिस्थिति में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों मानव मंदिर में अवैध कब्जे को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर सहित अनेक लोग एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिले थे। माना जा रहा है कि मामले को लेकर एसएसपी मानव मंदिर पहुंचे थे।