सिटी वेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। पुलिस लाइन में यातायात माह का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवम्बर माह को यातायात माह के रूप् में मनाया जाता है। शुक्रवार को यातायात माह कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा, एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहना चाहिए। हमेशा सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ दो पहिया वाहन ड्राइविंग करते हुए ट्रिपल राइडिंग नहीं करनी चाहिए व फोरविलर चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार छात्रों द्वारा निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगो को सीट बेल्ट में हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया।