सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित मून स्टार ढाबे पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा कांवड़ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को कांवड़ चिकित्सा शिविर का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, भाजपा नेता राहुल लखन पाल शर्मा, वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर संजीव मिगलानी व कांग्रेस नेता महेंद्र तनेजा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। एसएसपी ने दिनेश कुमार ने कहा कि सावन मास में कांवड़ियों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य काम नहीं है। डा.संजीव मिगलानी ने शिविर में पहुंचने वाले कांवड़ियों का चिकित्सीय परीक्षण किया। इस अवसर पर एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ टू मुकेश चंद्र मिश्र, व्यापारी नेता विवेक मनोचा, सुरेंद्र मोहन चावला आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।