सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जेवी जैन काॅलेज के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों का धरना वीरवार को चैथे दिन भी जारी रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले चल रहे धरने के दौरान विद्यार्थियों ने काॅलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विद्यार्थियों का कहना था कि काॅलेज प्रशासन उन पर धरना समाप्त करने का दबाव बना रहा है। उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है। वे परेशान हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि एवीबीपी के नेतृत्व में उनका एक प्रतिनिधि एसएसपी से मिला। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यदि आज शाम तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तो वह कल से भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।