बीएम कश्यप
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत पाइनवुड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मसुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए उन्हे विभिन्न महिला हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रसासन महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग और सक्रिया है। इसके लिए यूपी-100 डायल, वूमैन पावर लाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन-181 के अलावा स्थानीय स्तर पर एंटी रोमियो टीम गठित है।उन्होंने बताया कि जब भी कोई छात्रा स्कूल आते-जाते समय या घर से बाहर निकलते समय स्वयं को असुरक्षित महसूस करे तो वो तुरंत बताए गए किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकती है। पुलिस तुरंत उन्हे सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने छात्राओं को आत्मसुरक्षा से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इस मौके पर काफी संख्या में छात्राएं और स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।