सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। मीडिया एसोसिएशन चिलकाना पठेड़ के नवनियुक्त अध्यक्ष बने विमल शर्मा का ग्राम डंडोली खेड़ा में वरिष्ठ समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फरमान मलिक ने फुलमलाओ द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष विमल शर्मा का जोरदार स्वागत किया ।जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी ईनाम व संचालन फरमान मलीक ने किया । जिसमे सपा के वरिष्ठ नेता फरमान मलिक ने कहा कि विमल शर्मा पिछले दो वर्षो से समाज को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में पूरे जिले में विमल शर्मा बहुत कम उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं ।इसलिए चिलकाना पठेड़ के सभी पत्रकार साथियो व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कश्यप व जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने विमल शर्मा के नाम पर मोहर लगा कर उनको चिलकाना पठेड़ का अध्यक्ष बनाया। ओर विमल शर्मा के अध्यक्ष बनने पर चिलकाना पठेड़ व आस पास के क्षेत्रों में खुशी की लहर है ।वही सम्मान समारोह में पहुँचे नवनियुक्त अध्यक्ष विमल शर्मा ने डंडोली खेड़ा के सभी ग्राम वासियो व वरिष्ठ समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फरमान मलीक का धन्यवाद करते हुए कहा कि ष्दबी हुई आवाज को उठाने का नाम ही विमल शर्मा हैष् ।उन्होंने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से लगातार क्षेत्र की दबी हुई आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं ओर समाज को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं ।ओर किसी भी व्यक्ति का शोषण नही होने दिया जायेगा।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गर्ग, विकास धीमान,शिवनंदन शर्मा ,नितिन सैनी,शौकीन अंसारी,अजय भारद्वज, महबूब मलिक,नवाब अंसारी,हाजी इनाम,परवेज कुरेशी,साहिल अंसारी, सावेज मलिक आदि लोग मौजूद रहे ।