एसएल कश्यप।
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी छोड़कर ब्लॉक प्रमुख कुलबीर राणा व प्रधान संगठन के अध्यक्ष सतवीर यादव ने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। वीरवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख कुलबीर सिंह राणा, प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष सतवीर यादव के नेतृत्व में जिला महासचिव संदीप यादव , ब्लॉक अध्यक्ष कर्म सिंह सैनी, जिला सचिव बिजेंदर प्रधान, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष हसीन प्रधान, ब्लॉक सचिव योगेश राणा प्रधान, ब्लॉक सचिव मिंटू प्रधान, ब्लॉक उपाध्यक्ष रिजवान प्रधान, इशाक राव हरोड़ा प्रधान ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। इस मौके पर पार्टी के दिग्गज नेता गंगोह चुनाव प्रभारी व राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, पूर्व जिलाध्यक्ष मेला राम पवार, मेयर संजीव वालिया, कॉपरेटिव चेयरमैन चैधरी राजपाल, पूर्व विधायक मोहर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख व डीसीडीएफ चेयरमैन करेशन पुंडीर, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश चैधरी, सहाब सिंह पुंडीर, रणदीप पुंडीर की मौजूदगी में सपा को अलविदा कहकर आये वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनहितेषी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशहित के फैसलों से वह प्रभावित हुए हैं।