सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चैधरी रूद्रसेन ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गन्ना समर्थन मूल्य में वृद्धि ने किया जाना किसानों के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को पूजीपतियों की चिंता है उसे किसानों के दुख सुख से कोई सरोकार नहीं है
चैधरी रुद्रसैन आज यहां ग्राम नवापुर में मुस्तफा चैधरी के आवास पर बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से जहां एक और महंगाई में वृद्धि हुई है वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी बढ़ रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हाल ही में बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की है तथा खाद व कीटनाशक के दाम भी आसमान छू रहे हैं ऐसी स्थिति में गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि ने किया जाना भाजपा की किसान विरोधी नीतियों को साबित करता है उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा देने वाली भाजपा को केवल पूंजीपतियों के हितों की चिंता है नील मालिकों के साथ साठगांठ के चलते अभी तक न तो किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है वहीं नील मालिकों के दबाव में गन्ने के मूल्य में वृद्धि नहीं की गई उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को महंगाई को देखते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य कम से कम 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित करना चाहिए अन्यथा सपा कार्यकर्ता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे इसदौरान सपा जिलाध्यक्ष चैधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चैधरी प्रवीन बांदुःखेड़ी, ऋषिपाल प्रमुख, मुस्तफा नवाजपुर, मेजहर, सोख्त अली, मुल्की फकीर, दाऊद मुल्ला, समदिन, अशोक प्रधान, विशाल चकवाली, विकास चैधरी, जबर सिंह, हारून चंदपुरा, कुर्बान, अबास चो जुल्फकार,आदि मौजूद रहे।