सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। एसडीसीए के निदेशक अकरम सैफी के प्रयासों से जनपद के क्रिकेट जगत में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। ईसके तहत बीसीसीआई द्वारा संचालित अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी का चार दिवसीय मैच उत्तर प्रदेश व हरियाणा की टीमों के बीच खेला जाएगा। यूपी की 16 सदस्यीय टीम में जनपद के 3 खिलाड़ी भी शामिल है।
अंबाला रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसडीसीए के सचिव लतीफ उर्रहमान ने बताया कि संस्था निदेशक अकरम सैफी के प्रयासों से जनपद के क्रिकेट इतिहास में एक उपलब्धि जुड़ने जा रही है जिसमें बीसीसीआई द्वारा संचालित अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी का चार दिवसीय मैच 13 से 16 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश में हरियाणा की टीम के बीच खेला जाएगा उन्होंने कहा कि अकरम सैफी के प्रयास से जनपद में क्रिकेट को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले दिनों हुए अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच की सफलता के पश्चात अब बीसीसीआई एवं यूपीसीए इस मैच को कराए जाने पर सहमति जताई है । उन्होंने बताया कि नगर विधायक संजय गर्ग का भी खेल को बढ़ावा देने में अहम भूमिका है। अब ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट एकैडमी के मैदान पर 13 से 16 के बीच यह मैच खेला जाएगा ।मैच में उत्तर प्रदेश की टीम में जनपद के तीन क्रिकेट खिलाड़ी आकिब खान कुणाल त्यागी सक्षम शर्मा भी शामिल हैं। ये जनपद के लिए अत्यधिक गौरव की बात है । उन्होंने बताया कि जनपद का विकेट अंतरराष्ट्रीय बनाया गया है जो बीसीसीआई के अधिकृत पिच क्यूरेटर शिव कुमार यादव की देखरेख में तैयार किया गया है और ऑस्ट्रेलिया जैसे मैदान से इस विकेट की तुलना की जाती है। इस विकेट से बीसीसीआई यूपीसीए भी अत्यधिक प्रभावित हुए थे उन्होंने बताया कि मैच बीसीसीआई के अधिकृत मैच रेफरी विनीता अंपायर राकेश कुमार मयूर वानखेड़े की देखरेख में संपन्न होगा तथा स्कोरर एवं वीडियो एनालिसिस बीसीसी द्वारा नियुक्त किए जाएंगे। दोनों टीमें 10 दिसंबर को पहुंच जाएंगी तथा 11 को अधिकारी भी जनपद पहुंच जाएंगे इस अवसर पर राकेश शर्मा साजिद कुमार रणधीर कपूर मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर राजीव गोयल टप्पू भूपेंद्र कच्छल विक्की चैधरी आदिल खान सचिन सैनी नईम सैफी मृदुल गर्ग महफूज राणा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।