• Home
  • >
  • एसबीबीए ने जीता सहारनपुर क्रिकेट कप अंडर 16 का फाइनल मैच
  • Label

एसबीबीए ने जीता सहारनपुर क्रिकेट कप अंडर 16 का फाइनल मैच

CityWeb News
Thursday, 13 February 2020 06:14 PM
Views 981

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। ज्ञान कलश मैदान पर एसडीसीए की ओर से कराये जा रहे सहारनपुर क्रिकेट कप अंडर 16 के फाइनल मैच में एसबीबीए ने एमजीके टीम को 32 रनों से हराकर ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया। ज्ञान कलश मैदान में निर्धारित 25-25 ओवर के मैच में टाॅस जीतकर एसबीबीए एकेडमी के कप्तान शाहनवाज ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से अब्दुल वाहिद और प्रशांतवीर ने शानदार शुरूआत करते हुए 29-29 रनों का योगदान दिया। कप्तान शाहनवाज व प्रिंस ने 44-44 रन बनाये। इसके अलावा दीपक राणा ने 13 रनों का योगदान किया। निर्धारित 25 ओवर में एसबीबीए ने 4 विकेट पर 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। एमजीके की ओर से गेंदबाजी करते हुए कनिष्क, हरविंद्र, तनवीर ने 1-1 विवेट चटकाये। 172 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी एमजीए की टीम के बल्लेबाज निरंतर अंतराल में आऊट होते चले गये और टीम मात्र 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी। टीम की ओर से संघर्ष करते हुए आकाश ने 38, विवेक शर्मा ने 21, तनवीर ने 15 व कनष्कि ने 13 रनों का योगदान दिया। एसबीबीए की ओर से गेंदबाजी में प्रशांतवीर ने 31 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा पिं्रस, दीपक व शाहनवाज ने 1-1 विकेट लिये। इस दौरान मैन आफ द सीरिज एमजीके टीम के विवेक शर्मा व मैन आॅफ द मैच शाहनवाज, बेस्ट बेस्टमैन दीपक राणा, बेस्ट बाॅलर प्रिंस, बेस्ट खिलाड़ी अब्दुल वाहिद को चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि हाजी फजलुर्रहमान ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मौहम्मद इनाम सैफी ने मैन आॅफ द सीरिज पुरस्कार दिया। इस दौरान एसडीसीए के डायरेक्टर अकरम सैफी ने विजेता व उप विजेता टीम को शुभकामनाएं दी। पुरस्कार समारोह में अध्यक्ष एसडीसीए अमर गुप्ता, सचिव लतीफुर्रहमान, कोषाध्यक्ष साजिद उमर, उपाध्यक्ष राजकुमार राजू, परविंद्र सिंह, पाली कालड़ा, ज्ञान कलश इंटरनेशनल के सचिव रवि सिंघल, उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि मोनिस राणा, रेहान खान, सलीम कुरैशी, राकेश शर्मा, विक्की चैधरी, राजीव टप्पू, मशकूर अली, आदिल खान, विनय चैधरी, मृदुल गर्ग, सत्यम शर्मा, रणधीर कपूर, भूपेंद्र कच्छल, मैच के अम्पायर विकास सैनी, नदीम अंसारी, स्कोरर तनवीर अहमद रहे। मंच का संचालन विनय चैधरी ने किया।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web