बेहट। तीन तलाक को लेकर राज्यसभा में बिल पास होने के बावजूद भी तलाक़ के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। ऐसा ही एक मामला में प्रकाश में आया है। मामला सहारनपुर के कस्बा बेहट का है। यहां पर शाइस्ता नाम की महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक़ दे डाला। शाइस्ता की शादी 2017 में मुस्तकीम नाम के शख्स से हुई थी,जो कि सहारनपुर के नदीम कॉलोनी के रहने वाला है और नगर निगम में कर्मचारी है। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल के लोगो ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आरोपियों ने विवाहिता से न सिर्फ दहेज की मांग की बल्कि कई बार उसके साथ मारपीट की वारदात को भी अंजाम दिया। इसके साथ ही आरोपी दहेज में कार समेत पैसो की मांग करते थे। यही नही पीड़िता का आरोप है कि उसके देवर यानी पति के भाई ने भी उससे शारिरिक सम्बंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर भी उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने मारपीट के मामले की शिकायत पुलिस को भी की लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। आरोपियों ने पीड़िता को शादी के तीन महीने बाद ही घर से निकाल दिया था। बाद पीड़िता ने कार्रवाई को लेकर पुलिस के चक्कर काटे, लेकिन किसी भी तरह का कोई इंसाफ नही मिल सका। पीड़ित ने बताया कि उसके पति ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिय और फोन काट दिया। पीड़िता ने तहसील दिवस में पहुंचे एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए है।