एसएल कश्यप।
तीन दिन पहले गायब हो गया था डेढ़ वर्षीय बच्चा
सहारनपुर। गंगोह के गांव डबकोला में डेढ़ वर्षीय बालक का तीन दिन से कोई अता-पता नहीं लगने से अफवाहों का बाजार जोर पकड़ता जा रहा है। गौरतलब है कि थाना गंगोह के गांव डबकोला निवासी तासीन उर्फ शाद का डेढ़ वर्षीय पुत्र असद सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे घर के बाहर से खेलते समय गायब हो गया था। 2 घंटे बाद परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना 100 डायल पुलिस को दी, तो मामला संज्ञान में आते ही पहले एसपी देहात विद्यासागर मिश्र और सीओ ने गांव में पहुंच घटना की जानकारी ली। इसके बाद रात में दिनेश कुमार पी भी गांव पहुंचे और बालक के परिजनों से बात कर क्राइम ब्रांच सहित पुलिस टीमें बालक की खोज मे लगाई गई। एसपी देहात गांव में डेरा डाले हैं और बच्चे की खोजबीन के हर प्रयास पुलिस कर रही है। एसपी देहात ने स्वयं यमुना के बाहरी छोर पर बसे लोगों से भी जाकर पूछताछ की। मगर तीसरे दिन भी बालक का कुछ अता पता नहीं चल सका है। एसएसपी ने बताया कि बालक की खोजबीन को कई पुलिस टीमें लगाई गई है अभी तक परिजनों के पास फिरौती आदि कभी कोई फोन नहीं आया है बच्चे के गायब होने का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस बालों को ढूंढ निकालने को हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के साथ अफवाहों का बाजार गर्म है और थाना गंगोह क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह के आने की चर्चा जोरों पर है। यह संज्ञान में आते ही एसपी देहात ने थाना गंगोह क्षेत्र में मूवमेंट करने वाली 100 डायल पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह जिस गांव में भी इवेंट के लिए जाएं वहां लोगों को जागरूक करें कि यह महज अफवाह है और इस पर ध्यान न दें। बल्कि जो भी इस तरह की अनाप-शनाप बातें फैला रहा है, इसके बारे में पुलिस को सूचित करें। पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।