दलितों व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर लगाया जाम
एसएल कश्यप।
सहारनपुर। शरारती तत्वों ने घुन्ना गांव में डा. भीमराम अंबेडकर की प्रतिमा खंड़ित कर एक बार फिर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। बेहट रोड स्थित घुन्ना गांव में किन्ही शरारती तत्वों रात में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह घटना का पता चलते ही दलित समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने लाठी डंडे लेकर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके बाद दलित समाज के लोग नाजिरपुरा तथा देवला में भी सड़क पर उतर आए। जिससे तनावपूर्ण स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। उधर, बेहट रोड पर कई स्थानों पर रास्ता जाम और हंगामा होने से शाकंभरी देवी पदयात्रा भी बाधित हो गई और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। बेहट रोड पर चलने वाली बसों को भी रोक दिया गया है। खंड़ित प्रतिमा को हटवाकर प्रशासन द्वारा नई प्रतिमा स्थापित कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने पर करीब चार घंटे बाद मामला शांत हुआ। इससे पूर्व भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव भी किया। जिन्हे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा।
श्रद्धालुओं पर पथराव
ग्राम घुन्ना में रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वार्ता कर समझाने का प्रयास कर रहे थे कि इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव शुरु कर दिया। जिससे वहां से गुजर रहे शाकंभरी देवी पदयात्रियों में भी भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया।
अफवाहों पर ध्यान न दे: एसएसपी
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने शांति बिगाड़ने का भी प्रयास किया, जिन्हे आवश्यक बल प्रयोग कर हटा दिया गया। मौके पर प्रतिमा स्थापित करा दी गई है और माहौल पूरी तरह शांत है। लोग अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान मत दे। उन्होंने कहा कि जिन असमाजिक तत्वों ने प्रतिमा खंड़ित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। उन्हे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।