सुरेंद्र अरोड़ा।
नकुड़। नकुड़ कोतवाली क्षेत्र में महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनाक्रम के अनुसार नगर के बाईपास रोड पर सत्संग भवन स्थित मकान में 35 वर्षीय महिला ममता अकेली थी। बच्चे स्कूल गये हुए थे। रिटायर्ड जवान सतीश सरसावा स्थित कैंटीन में सामान लेने गया था। दोपहर बाद जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गये। ममता बैड पर बेसुध अवस्था में पड़ी थी। महिला के सिर पर चोट के निशान थे। हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के लोगों ने डायल 100 पर हत्या की सूचना दी। हत्या की सूचना मिलते ही नकुड़ पुलिस के अलावा सीओ यतेंद्र नागर व कोतवाल सुशील कुमार घटनास्थल पर दौड़ पडे़े और घटना की जानकारी ली। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने पूरे घर का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। दिनदहाडे़ महिला की हत्या की सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार पी भी घटनास्थल पर पहुंचे।