नई दिल्ली (28 नवंबर): अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को अपने स्थापना दिवस के एक दिन बाद ही करारा झटका लगा है। 'आप' को आयकर विभाग ने पार्टी के चंदे में अनियमिततों के चलते 30 करोड़ 67 लाख रुपये का नोटिस भेजा है। पार्टी पर आरोप है कि उसने 2014 में अपने चंदे को लेकर जो जानकारी दी थी वो सही नहीं थीं। आयकर विभाग ने पार्टी ने पूछा है कि क्यों ने उससे ये रकम वसूली जाए। आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी से 7 दिसंबर तक जवाब मांगा है।
आयकर विभाग ने पार्टी के चंदे में अनियमितता पाई है। आयकर विभाग ने केजरीवाल की पार्टी से पूछा है कि क्यों ने उससे ये रकम वसूली जाए। विभाग ने आप को जवाब देने के लिए 7 दिसंबर तक का वक्त दिया है। आयकर विभाग ने पार्टी को उन दान द्दताओं कि लिस्ट थमाई है जिन्होंने 20,000 रुपये से ज्यादा का चंदा दिया है। यह नोटिस वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए जारी किया है।
इनकम टैक्स के नोटिस पर अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय खजांची ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘आयकर का ये नोटिस बोगस और आधारहीन है। हमारा चंदा पूरी तरह पारदर्शी और पहली बार किसी पाटी के चंदे को गैरकानूनी ठहराया गया है’