-यातायात व्यवस्था की दृष्टिगत की गई है व्यवस्था
सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। दिनांक 09.03.2020 को होली एवं 10.03.2020 को फाग मनाया जायेगा। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार यातायात डायवर्जन की व्यवस्था गई है। जो दिनांक 09.03.2020 को प्रातः 10 बजे से दिनांक 10.03.2020 तक अग्रिम आदेश के लिये प्रभावी रहेगा। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र मे प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर डायवर्जन का कडाई से अनुपालन करायेगें। प्रभारी यातायात को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात कर्मियें को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करेंगें, तथा यह सुनिश्चित करेंगे की डायवर्जन के दौरान कोई भी भारी वाहन शहर की ओर ना आने दिया जाये।
1. दिल्लीध्शामली की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें अम्बाला की ओर जाना है वे नानौता मे संजय चोक से गंगोह, नकुड, के रास्ते शाहजंहापुर चैकी होकर जायेंगे।
2. दिल्ली-शामली की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हे मु0नगर या देहरादून की ओर जाना है वे नानौता मे संजय चैक से बडगांव के रास्ते देवबन्द हेकर जायेंगें।
3. अम्बाला की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हे दिल्ली की ओर जाना है वे शाहजंहापुर चैकी से नकुड, गंगोह, नानोता मे संजय चोक से होकर जायेगें।
4. अम्बाला की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हे देहरादून व मु0नगर की ओर जाना है वे शाहजंहापुर चैकी से चिलकाना, कलसिया, छुटमलपुर के रास्ते होकर जायेंगें।
5. मु0नगर की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हे देहरादून की ओर जाना है वे देवबन्द, नागल, गागलहेडी, होकर छुटमलपुर के रास्ते देहरादून जायेंगें।
6. विकासनगर-बेहट की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हें दिल्ली की ओर जाना हे वह कलसिया तिराहे से छुटमलपुर से गागलहेडी से देवबन्द से नानौता होकर जायेंगे।
7. देहरादून-हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहन आदि जिन्हें अम्बाला रोड की ओर जाना है वे छुटमलपुर से गागलहेडी से देवबन्द से नानौता से गंगोह से नकुड से शाहजंहापुर चैकी होते हुये जायेगें।
8- चैकी प्रभारी राकेश कैमिकल, नकुड तिराहा, चुनहेटी, आवास विकास, रामनगर, फन्दपुरी, मण्डी समिति, हसनपुर, मानकमउ, को0देहात पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करेंगें की डायवर्जन की अवधि में कोई भी भारी वाहन सहारनपुर शहर मे प्रवेश नहीं करेगा।