एसएल कश्यप।
सहारनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर स्थित कस्बा गंगोह में आगमन को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 06.09.2019 को प्रातः छह बजे से अग्रिम आदेश तक यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई हैं।
1- संजय चैक नानौता से डायवर्जन की अवधि में किसी भी प्रकार का भारी वाहन गंगोह की ओर नहीं जायेगा। ऐसे सभी वाहन अपने गन्तव्य को जाने के लिये नानौता से रामपुर से सहारनपुर पहुंचकर वैकल्पिक मार्ग का चयन करेंगे।
2- डायवर्जन की अवधि में किसी भी प्रकार का भारी वाहन तीतरों से गंगोह की ओर नही जायेगा। थाना प्रभारी तीतरो बैरियर लगाकर ऐसे वाहनों को रोकना सुनिश्चित करेंगे तथा चैकी जलालाबाद से समन्वय स्थापित कर ऐसे सभी वाहनों को नानौता भेजना सुनिश्चित करायेंगे।
3- डायवर्जन की अवधि में नकुड से गंगोह मार्ग पर किसी भी प्रकार का भारी वाहन नही जाने दिया जायेगा। ऐसे सभी वाहन नकुड से सहारनपुर नगर की ओर डायवर्ट कर दिये जायें।
4- चैकी शाहजहांपुर थाना सरसावा तथा कस्बा सरसावा से नकुड की ओर किसी प्रकार का भारी वाहन नही जाने दिया जायेगा। ऐसे सभी वाहन सहारनपुर नगर होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5- डायवर्जन की अवधि में रामपुर से गंगोह की ओर किसी भी प्रकार का भारी वाहन नही जायेगा।
6- संजय चैक नानौता से गंगोह मार्ग पर कार्यक्रम मे जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी वाहन गुड छप्पर मार्ग से नकुड रोड पर पहुंचेंगे।
इस प्रकार रहेंगी पार्किंग व्यवस्था...
1- नकुड की ओर से रैली में आने वाले बडे वाहन(बस, ट्रैक्टर ट्राली आदि) अम्बेहटा पीर मार्ग पर शिव मन्दिर के पीछे खाली स्थान पर पार्क होंगे।
2- तीतरो की ओर से रैली में आने वाले बडे वाहन (बस, ट्रैक्टर ट्राली आदि) तीतरो हमजा गढ मार्ग पर पार्क होंगे। तथा मेदपुर मार्ग से पैदल कार्यक्रम स्थल पर जायेंगे।
3- नकुड, तीतरों की ओर से आने वाले सभी छोटे (कार व दोपहिया आदि) वाहन नानौता रोड पर कार्यक्रम स्थल से पहले राईस मिल परिसर मे पार्क होंगे।
4- नानौता की ओर से आने वाले समस्त वाहन कार्यक्रम स्थल से पहले सडक की दोनो ओर बने पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।
5- सभी वी0आई0पी0 वाहन कार्यक्रम स्थल से 50 मीटर नानौता चैक की ओर पार्किंग स्थल पर खडे होंगे।