सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। वेंलेटाइन वीक के पहले दिन रोज डे जहां बाजार गुलजार नजर आएं तो वहीं युवाओं में इस दिन को लेकर खासा उत्साह भी नजर आया। बाजारों में इस दिन को विशेष बनाने के लिए देशी के साथ- साथ विदेशी गुलाब भी देखने को मिला। तो वहीं रोज डे पर युवाओं ने अपने प्यार की शुरूआत फूलों का उपहार देकर चोरी गुपचुप तरीके से की।
इस बार वेंलेटाइन वीक के पहले दिन रोज डे गत वर्षो की तरह खुलेआम युवा वर्ग द्वारा प्यार का इजहार तो नहीं किया गया लेकिन जिसे गुपचुप तरीके से जहां मौका मिला उसने अपने प्यार का इजहार गुलाब भेंट कर किया। फूल विक्रेता सुरेश सैनी, शिवकुमार, आदि ने बताया कि पिछले 2-3 वर्षो मंे इस दिन गुलाब के फूलों की डिमांड सबसे अधिक रही है। इस युवा वर्ग एक साथ कई रंग बिरंगे गुलाब के फूलों को मांगने लगा है। लेकिन बावजूद इसके लाल गुलाब की मांग सबसे अधिक रहती है। डिमांड बढने के साथ फूलों के रेट भी बढ गए है। आम दिनों में मात्र 10 रूपए तक बिकने वाली गुलाब की कली 20 से 30 रूपए तक पंहुच गई। तो वहीं आर्किड की कीमत जहां सामान्यत 25 से 30 रूपए तक होती है तो वहीं 40 से 50 रूपए तक पंहुच गई। फूल विक्रेताओं की माने तो वेंलेटाइन वीक में गुलाब की मांग के अनुसार ही दाम बढ जाते है।
विदेशी फूलों की बढी मांग -
वैसे तो इस मौके पर पूरे भारत से फूलों को मंगाया जाता है। लेकिन विदेशी फूलों की लाइफ 15 दिनों की होने के चलते उनकी बाजार में मांग बढी है। भारतीय फूलों के साथ-साथ बाजार में आस्ट्रेलियाई व थाइलैंड के फूलों ने युवाओं को लुभाया है।