एसएल कश्यप।
सहारनपुर। रविवार को शुद्धि अष्टमी के दिन शुरू हो रहे जहारवीर गोगा म्हाड़ी मेले को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। गौरतलब है कि म्हाडी मेले के दौरान मानकमऊ-नकुड मार्ग पर काफी भीड-भाड़ हो जाती है। इसी कारण नकुड-सहारनपुर मार्ग पर आवश्यक डयूटी लगाकर दिनांक 07.9.2019 की सायं 06 बजे से अग्रिम आदेश तक निम्न डायवर्जन किया गया है। जो निम्न प्रकार है।
1- नकुड से आने वाले भारी वाहन व यात्री बसें मानकमउ की ओर नहीं आने दिया जायेगा। ये वाहन नकुड से सरसावा होकर सहारनपुर की ओर आयेंगे।
2- मानकमऊ की ओर से किसी भी प्रकार का वाहन नकुड की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। ये वाहन नकुड तिराहे से सरसावा से नकुड की ओर जायेंगे।
3- चैकी फन्दपुरी से मानकमउ की ओर मेले में आने वाले वाहनों को छोडकर सभी प्रकार के वाहन वैकल्पिक मार्ग से सहारनपुर शहर की ओर जायेंगे।
4- मानकमउ पुलिया से किसी भी प्रकार का वाहन म्हाडी मेले की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, केवल दोपहिया वाहन बडी नहर के पुल के बराबर तक आ जा सकेंगे।