सहारनपुर। जनता रोड पराग डेरी से गंगोह विधान सभा उप चुनाव के मतदान पार्टियों के रवाना होने के दौरान यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। 20 अक्टूबर को सुबह सात बजे से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर डायवर्जन को कडाई से लागू करायेगंे। प्रभारी यातायात को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक डायर्वजन/पार्किंग स्थलों पर यातायात कर्मियेां को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करेगें।
यह रहेगी यातायात व्यवस्था।
1-बरौली की ओर से आने वाले समस्त वाहन बरौली से कलसिया होकर कोतवाली देहात के सामने से सहारनपुर आयेंगे।
2-चैकी राकेश कैमिकल की ओर से किसी प्रकार का भारी वाहन /व्यवसायिक वाहन जनता रोड की ओर नहीं जायेगा।
3-नुमाईश कैम्प की ओर से किसी भी प्रकार का व्यवसायिक वाहन जैसे टैम्पों, ई-रिक्शा, पिक-अप आदि राकेश कैमिकल की ओर नहीं जायेगा, ये सभी वाहन भारत माता चैक से पहलवान पीर की ओर होकर जायेंगी।
4-जनता रोड से वेयर हाऊस की ओर तथा पुवांरका की ओर से वेयर हाऊस मार्ग पर आने व जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिये बन्द किया गया है।
ये रहेगी पार्किंग
1-मतदान कर्मियों के वाहनांे की पार्किंग व्यवस्था वेयर हाउस के सामने पडी खाली जगह में होगी।
2-पोलिंग पार्टियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पराग डेरी के अन्दर पडी खाली जगह पर होगी।
.......................................................