• Home
  • >
  • बाल्मीकि जयंती पर हुआ रूट डायवर्जन
  • Label

बाल्मीकि जयंती पर हुआ रूट डायवर्जन

CityWeb News
Monday, 14 October 2019 03:18 PM
Views 687

Share this on your social media network

सहारनपुर। दिनांक 14.10.2019 को बाल्मिकि जयन्ती के अवसर पर जनपद की यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाये जाने के लिये निम्नलिखित यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की जानी है जो दिनांक 16.10.2019 को अपरान्ह 14 रू00 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र मे प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर डायवर्जन को कडाई से लागू करायेगें। प्रभारी यातायात को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात कर्मियें को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करेंगें तथा यह सुनिश्चित करेंगे की डायवर्जन के दौरान कोई भी भारी वाहन शहर की ओर ना आने दिया जाये। 1. सरसावा की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रक आदि) जिन्हे दिल्ली की ओर जाना है वे सरसावा से नकुड से रामपुर, होते हुये दिल्ली जायेंगे। 2. सरसावा की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रक आदि) जिन्हे देहरादून जाना है वह चिलकाना, बेहट, कलसिया, फतेहपुर होकर देहरादून जायेंगे। 3. सरसावा की तरफ से आने वाले छोटे वाहन (बस आदि) जिन्हे दिल्ली जाना है वह नकुड तिराहे से मानकमउ से आइ्र्र0टी0सी0 बाइ्र्रपास से हसनपुर चोक होकर दिल्ली जायेंगे। 4. सरसावा की तरफ से आने वाले छोटे वाहन (बस आदि) जिन्हे देहरादून जाना है वह नकुड तिराहे से मानकमउ से आइ्र्र0टी0सी0 बाइ्र्रपास से हसनपुर चोक से सिविल लाइन से सदर थाना के सामने से सरकारी अस्पताल हेते हुये देहरादून जायेंगे। 5. देहरादून से आने वाले भारी वाहन जिन्हे अम्बाला की ओर जाना है वह फतेहपुर से कलसिया से चिलकाना से सरसावा होकर अम्बाला जायेगें। 6. देहरादून से आने वाली बसें एंव छोटे वाहनों को जिन्हे सरसावा की ओर जाना है वह गागलहेडी, देहरादून चैक,सरकारी अस्पताल चैक, पुलिस लाइन के सामने से सिविल लाइन से हसनपुर चैक से आई0टी0सी0, नकुड तिराहे से होकर सरसावा जायेगें। 7. देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक आदि) जिन्हे दिल्ली जाना है वह गागलहेडी से देवबन्द, नानौता हेकर दिल्ली जायेगें। 8. देहरादून की ओर से आने वाले हल्के वाहन बस आदि जिन्हे दिल्ली जाना है वह गागलहेडी से अम्बेडकर चोक, सरकारी अस्पताल चैक, सिविल लाइन, हसनपुर चैक होकर दिल्ली जायेगें। 9. दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक तथा माल वाहक ट्रेक्टर ट्रालियां आदि) जिन्हे अम्बाला की ओर जाना है वह नानोता से गंगोह से नकुड से सरसावा होकर अम्बाला जायेगें। 10. दिल्ली की ओर से आने वाले हल्के वाहन व बसे जिन्हे अम्बाला की ओर जाना है वह हसनपुर चुंगी से आई0टी0सी0 बाइपास होकर नकुड तिराहे से अम्बाला जायेंगे। 11. दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे देहरादून जाना है वह रामपुर से बडगांव से देवबन्द से होकर देहरादून जायेंगे। 12. दिल्ली की ओर से आने वाले हल्के वाहन तथा बसे जिन्हे देहरादून जाना है वह हसनपुर से सिविल लाइन से अम्बेडकर चैक होते हुये देहरादून जायेंगे। 13. बेहट की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे अम्बाला जाना है वह गंदेवड से चिलकाना से सरसावा होकर अम्बाला जायेंगे। 14. बेहट की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे दिल्ली जाना है वह गंदेवड से चिलकाना से सरसावा से नकुड से गंगोह से नानौता होकर दिल्ली जायेंगें। 15. डायवर्जन की अवधि में कोर्ट रोड की ओर से घंटाघर चैकध्अग्रसेन चैक की ओर से पुल कोर्ट रोड की ओर बसध्टैम्पोंध्मैजिक इत्यादि नहीं जाने दिया जाये 16. डायवर्जन की अवधि में अम्बाला की ओर से आने वाले समस्त हल्के वाहन नकुड तिराहा से मानकमऊ से रजवाहा पटरी से हसनपुर चैक होकर शहर की ओर आयेगा। 17. डायवर्जन की अवधि में देहरादून की ओर से आने वाले सभी हल्के वाहन अम्बेडकर चैक से अस्पताल चैक से विश्वकर्मा चैक से कोर्ट रोड आयेंगे। 18. प्रभारी निरीक्षक जनकपुरी राकेश कैमिकल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार का भारी वाहन शहर मे ना आने दिया जाये, इन वाहनों को ट्रान्सपोर्ट नगर में भेजा जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शोभा यात्रा के दौरान कोई भी हल्का तथा भारी वाहन घंटाघर चैकध्नेहरू मार्किटध्जोगियान पुलध्नवाबगंज चैक पुरानी चुंगी की ओर नही जाने दिया जाये।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web