अरविंद सिसौदिया।
नानौता। रोडवेज बस को टैªक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक द्वारा विरोध करने पर टैªक्टर सवार युवकों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर पंहुची पुलिस ने चार आरोपी युवको को हिरासत में ले लिया। उधर बस चालक ने आरोपियो के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
सहारनपुर डिपों की रोडवेज बस (जनरथ एक्सप्रेस वातानुकुलित बस) सुबह 11 बजे सहारनपुर से दिल्ली के लिए सवारियों को लेकर चली थी। चालक अमित कुमार पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी सिलावर, थाना आदर्शमंडी, शामली ने बताया कि जैसे ही उसकी बस नानौता के संजय चैक पर करीब दोपहर 11ः52 पर पंहुची तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक टैªक्टर ने बस के पीछे बंफर में टक्कर मार दी। इस संबध में जब वह टैªक्टर चालक व उसके साथियों से विरोध जताया तो टैªक्टर चालक सहित उसके चार साथियों ने बस चालक अमित कुमार को थप्पड-मुक्को से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा चारों आरोपी युवकों को पकड लिया गया। उधर रोडवेज बस चालक की तहरीर पुलिस युवको से पूछताछ में जुटी थी। हिरासत में लिए गए चारो आरोपी युवक साढौली दुलीचंदपुर थाना रामपुर मनिहारान के बताएं जाते है। जबकि पीडित बस चालक को पुलिस द्वारा डाॅक्टरी परीक्षण हेतू भिजवाया गया है।