दिनांक 24.02. 2017 को हरि सभा चौक, शेखर सिनेमा के पास आरटीआई कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सूचना अधिकारी कार्यकर्ता संघ का गठन, सूचना अधिकार कार्यकर्ता मनीष कुमार ने आरटीआई कार्यकर्ता पर बढ़ रहे उत्पीड़न, प्रताड़ना आदि रक्षा करने हेतु गठन का प्रस्ताव अपने सभा के अध्यक्ष संबोधन के साथ रखा। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आरटीआई कार्यकर्ताओं के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अमरेंद्र कुमार को सूचना अधिकार कार्यकर्ता संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया। मनोयनोपरांत श्री अमरेंद्र कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं को उत्पीड़न, परेशानियां, लोक सूचना पदाधिकारियों के द्वारा कार्यालय में दौराना, दबंगों के द्वारा धमकी आदि से रक्षा करना है, जिसका उत्तरदाई मुझे सौंपा गया है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा कर्तव्य पूर्वक निभाने को कटिबद्ध हूँ। श्री कुमार ने यह भी कहा कि सूचना अधिकार कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं को नियम के अनुसार 30 दिनों में सूचना नहीं उपलब्ध कराया जाता है तथा उन्हें बार बार अपील करने व् कार्यालय में अनावश्यक बुलाया जाता है, जो कि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक के अंत में सभी सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित संघ के अध्यक्ष श्री अमरेंद्र कुमार को बधाई दी। बैठक में आदर्श कुमार श्रीवास्तव, शकिन्द्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, राम सागर दास, गुड्डू कुमार, चंदन कुमार, देवेंद्र पाठक, अमन कुमार , शहजाद अहमद, संजीव कुमार उर्फ छोटे भाई आदि उपस्थित थे। अनिल द्विवेदी ने फोन पर अमरेंद्र कुमार के अध्यक्ष बनने पर बधाई दी