सहारनपुर। रुड़की की दो सगी बहनों से दुष्कर्म और बंधक बनाने के मामले में जेल काट चुके पादरी पिता के फरार आरोपी पुत्र 25 हजार के इनामी को 6 साल बाद कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गौरतलब है कि रुड़की की दो सगी बहनों को मिशन कंपाउंड स्थित चर्च मिशनरी के तत्कालीन पादरी डेविड जॉनसन और उसके बेटे जाय जानसन ने कथित तौर पर कई माह तक बंधक बना कर रखा था और पादरी पिता, इसके बेटे और उसके कुछ दोस्तों पर दोनों बहनों से दुष्कर्म का आरोप था। बाद में एक बहन अपने बयानों से मुकर गई थी। दोनों बहनों की मां ने तत्कालीन पादरी डेविड जॉनसन, इसके पुत्र जाए जॉनसन सहित कई के खिलाफ दुष्कर्म, अगुवा करने और पोक्सो एक्ट की धारा में उत्तराखंड के हरिद्वार की रुड़की कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। आरोप यह भी है कि पहले पूर्व पादरी में दोनों बहनों से दुष्कर्म किया फिर इन्हें अपने बेटे के पास चंडीगढ़ भेज दिया था जहां आरोपी पुत्र और उसके दोस्तों ने कई बार दोनों बहनों से दुष्कर्म किया था। डेविड जॉनसन को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जो अब जमानत पर चल रहा है। जबकि जाय जॉनसन सहित कई अभी भी पोक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे थे। तत्कालीन एसएसपी की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित था। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि मामले में फरार चल रहे जॉय जॉनसन निवासी मिशन कंपाउंड वह हाल निवासी बी 201 देसू माजरा मोहाली पंजाब को एसआई गजेंद्र सिंह उज्जवल व एसआई असगर अली ने टीम के साथ जाकर पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है।