सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष योगेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्यअ तिथि पंजाब, चंडीगढ़ व सहारनपुर मंडल के प्रभारी रणधीर बेनवाल उपस्थित रहे। पार्टी के गणमान्य सदस्य मुख्य जोन इंचार्ज एंव उतराखण्ड प्रभारी नरेश गौतम, वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक जगपाल सिंह, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष योगेश कुमार, देवबंद विधानसभा प्रभारी एडवोकेट चैधरी नवीन खटाना, बेहट विधानसभा प्रभारी रईस मलिक, पूर्व चेयरमैन रकम सिंह सैनी, विनोद तेजयान, मुख्य जिला प्रभारी जनेशवर प्रसाद, जिला प्रभारी सुभाष चन्द्रा, देवबंद विधानसभा अध्यक्ष संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य राज पाल कण॔वाल और सहारनपुर विधानसभा के सभी क्षेत्रों से आये कार्यकत्र्ताओं के उनके द्वारा अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यो की समीक्षा की। पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने अपनी समस्या व सुझाव पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष पेश किए और पार्टी को और मजबूत करने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया, वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यकत्र्ताओं को बसपा पार्टी को और मजबूत करने के लिए अपने तजुर्बों को साझा किया और सभी विधानसभा जिला प्रभारियों को इमानदारी से और मेहनत करने की अपील की। एडवोकेट चैधरी नवीन खटाना ने कैसे संगठन को और मजबूत किया जाए।