सिटीवेब/अनुप धीमान।
सहारनपुर। मा0 मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 शासन एवं प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने जिला योजना की वर्ष 2020-21 की विकास भवन सभागार में बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भगवती शरण शर्मा को निर्देशित किया है कि वे ब्लाक, तहसील व गांवों मे जंहा पर भी पशु मेला लगाएं उसकी जानकारी सूची सहित जनप्रतिनिधियों व सदस्यों को भी देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पशु मेले का कार्यक्रम बनाकर व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को दिखलाकर समय सारिणी बनाते हुए उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेहतरीन साफ-सफाई बनाये रखने व जो अस्पताल बन गये है पहले वंहा डाक्टर तैनात करने के निर्देश दिये है। इसके बाद ही जनपद में नये प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण पर बल देने की बात कही है। एक्सीएन जल निगम को निर्देशित किया है कि मा0 जनप्रतिनिधियों व सदस्यों द्वारा जंहा-जंहा पानी की दिक्कत बताई जा रही है, वंहा पर स्वयं जाकर मौके का निरीक्षण करते हुए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। साथ ही जो हैण्डपम्प लगे हुए है उसके खराब होने की सूचना मिलते ही ठीक कराएं। उन्होेने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि वे छोटे-छोटे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार से हतोत्साहित नही करेंगे और न ही छोटे-छोटे उपभोक्ताओं व गरीब परेशान उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज नही करायेंगे। यह शासन के स्पष्ट निर्देश है। उन्होनेे कहा कि छोटे उपभोक्ताआंे के प्रति सहयोगात्मक रूख अख्तियार करते हुए नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जाये। उन्होेने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जनपद में विद्युत विभाग की वसूली की कार्यवाही पूरे प्रदेश में अत्यन्त दयनीय है। वसूली की स्थिति ठीक नही है। उन्होने शमन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही आसान किस्त योजना का भी वृहद प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये है। सभी सबस्टेशनों पर मीटर लगे हुए है, जिस क्षेत्र में बिजली की अधिक चोरी हो रही हो चिन्हित करते हुए कार्यवाही करें। शमन योजना व आसान किस्त योजना से संबंधित पर्चा बंटवाते हुए लोगो को जागरूक करें। उन्होने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों व जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित जो भी कमियां बताई गयी है उसका निस्तारण कर दिया जाये। बजट सत्र समाप्त होने के बाद फिर से समीक्षा होगी। उन्होने कहा कि जनपद में तिलहन उत्पादन को बढावा देने हेतु भरपूर प्रयास किये जायेंगे। साथ ही नौगजा पीर के सडक का चैडीकरण व जीर्णोद्धार हेतु अब तक की गयी कार्यवाही का संज्ञान पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग से लिया। उन्होने कहा कि मुख्य मार्गों के जीर्णोद्धार हेतु स्टीमेट बनाकर शासन को भिजवाएं। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी की अनुपस्थिति पर रोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को उनके विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।इस मौके पर सांसद कैराना प्रदीप चैधरी, विधायक गंगोह कीरत सिंह, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, विधायक बृजेश सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा महेंद्र सिंह सैनी आदि के अलावा जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह आदि के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।