सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा । सहारनपुर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अंबेहटा में बनाए गए मकानों की जांच करने के लिए राजस्व विभाग की टीम कस्बे में पहुंची और टीम ने मौहल्ला गुहा, गाडान, किला, कोटला, बड़ा कुआं, झाबरी, नया बांस, नागान, पसरा, सराय मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए और बनाए जा रहे मकानों की घर घर जाकर जांच की और पात्र व अपात्र लोगों के बारे में भी टीम ने विस्तार रूप से जानकारी की जा रही है। टीम में शामिल लेखपाल रामनारायण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कस्बे में बनाए गए मकानों की जांच की जा रही है। पात्र व अपात्र लोगों की जांच की जा रही है जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट अधिकारियों के भेजी जाएगी जिसके बाद ही फर्जीवाड़ा के खुलासा हो पाएगा।जांच करने वाली टीम में लेखपाल रामनारायण सिंह, ओम प्रकाश, सचिन कुमार, परवीन कुमार ,राहुल राठौर, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।