देवबंद। ईद उल अजहा के त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने लोगों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। कोतवाली प्रांगण में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए एस पी देहात विद्या सागर मिश्र ने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व शांति से मनाये व एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। कांवड़ यात्रा के शांति पूर्वक सम्पंन्न होने पर उन्होंने नगर की सामाजिक संस्थाओं का आभार जताया। उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व सीओ अजय शर्मा ने कहा कि यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शांति समिति की बैठक में कुर्सियां हमेशा की तरह खाली पड़ी रही। नगर पालिका अध्यक्ष या पालिका का कोई जिम्मेदार अधिकारी भी बैठक में नही पंहुचा। इस मौके पर कोतवाल अनंत देव मिश्र, अंसार मसूदी,भगत सिंह वर्मा, जमाल नासिर, जुनैद सिद्दीकी आदि मौजूद थे।