डा. अमित सैन
छुटमलपुर। शनिवार को श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 26 अगस्त को कस्बे में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये अंतिम रूप दिया गया। बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया मन्दिर समिति अध्यक्ष राज सिंह साध ने बताया कि पूर्व की भांति आगामी 26 अगस्त को कस्बे भव्य शोभायात्रा जा आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये समिति के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी दी। बताया कि 25 अगस्त को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रविवार को सुबह पंडित राजकुमार बड़थ्वाल की अगुवाई में हवन पूजन किया जाएगा। इस दौरान मन्दिर समिति अध्यक्ष राज सिंह साध,प्रमोद शर्मा विकास गुप्ता, बिजेंद्र कश्यप,सतीश राठौर,नीरज गोयल, अंकित वर्मा, सतपाल सैनी,नीरज जैन, नवीन खुराना, नरेन्द्र बंसल, पंडित भुवनेश्वर, सचिन बंसल,धर्मपालसैनी,कविराज,नवीन चौधरी, बिल्लू राठौर आदि मौजूद रहे।