सरसावा। ग्राम कुतुबपुर में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370, 35ए को हटाने के एतेहासिक एवं साहसिक निर्णय पर समस्त ग्रामवासियों ने मिठाई बाँटी और पूरे उत्साह के साथ नाचते झूमते हुए भारत माता की जय घोष के साथ प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमन्त्री अमित शाह जी का हृदय से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर दलीप सिंह ,नरेन्द्र बंसल, राजन शर्मा ,अनुज बंसल ,निशान्त चौहान, श्यामसिंह राणा,अनुज शर्मा, नरेश शर्मा , राजकमल राणा , मेघश्याम शर्मा , विक्रम राणा , ब्रिज राणा ,मुकेश बंसल , दिनेश बंसल , नवीन बंसल , सुरेश उपाध्याय , नकुल शर्मा , रवि शर्मा , जोगिन्द्र राणा , डा.सोसिंह चौहान , अर्जुन सिंह , रविन्द्र राणा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।