जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा बेहट रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टीएसआई तेजप्रताप द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया और लोगों को वार्निंग देकर कहा गया कि जो सड़क पर सामान रखेगा या अपनी दुकान को सड़क पर लगाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । कार्रवाई को देखकर आधे से ज्यादा लोगों ने अपनी दुकान बंद कर दी। कई लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण सड़क से उठाना शुरू कर दिया। बार बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे दुकानदारों के चालान काटे गये। आगे के लिए वार्निंग दी गई कि यदि अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।