बेटी की हत्या पर रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा था विकलांग
सहारनपुर। थाना नागल के गांव बालाचौर में 2 दिन पूर्व बेटी की ससुराल में हुई मौत के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे विकलांग पिता ने दीवान पर हत्या की तहरीर को आत्महत्या में लिखकर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगा एसपी देहात से मिल मामला हत्या में तरमीम कराए जाने की गुहार लगाई। देवबंद के मोहल्ला सराय मालियान निवासी विकलांग रामपाल के मुताबिक उसकी बेटी सुधा की शादी सन 2007 में थाना नागल पर गांव बालाचौर निवासी नंदकिशोर पुत्र राजपाल से हुई थी। रामपाल का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, ससुर व सास उसकी बेटी को दहेज को प्रताडित करने लगे थे। कई बार इस संबंध में पंचायत भी हुई। एक बेटी के बाद उसकी पुत्री सुधा ने बेटे को भी जन्म दिया। लेकिन ससुरालिये खुश नहीं हुए और रामपाल का आरोप है कि समाज के एक अन्य यूवती से अवैध संबंध हो गए थे। उसकी बेटी को घर से निकाल दामाद गैर युवती से शादी करना चाहता था। आए दिन इस बात को लेकर झगड़े होते रहते थे। 13 व 14 अगस्त की रात सुधा के देवर मनु ने उन्हें फोन पर बेटी की मौत हो जाने की सूचना दी तो वह हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना नागल पहुंचे। रामपाल का आरोप है कि वहां कम पढ़ा लिखा है, इसका फायदा उठा दीवान ने खुद अपने हाथ से हत्या की बजाए आत्महत्या की तहरीर लिखकर उसे पकड़ा दी कि यही अपने हाथ से लिख कर दे दो। जब मामला आत्महत्या में दर्ज हुआ तब उन्हें इस बात का पता चला। रामपाल शुक्रवार को पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के पीए केपी सिंह व क्षेत्र के लोगों के साथ पुलिस लाइन में एसपी देहात से मिला और दर्ज किए गए आत्महत्या के मामले को हत्या में तरमीम करने को गुहार लगाई।