नानौता। आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र के गांव सोनाअर्जुनपुर स्थित इंटर कालेज में रखे हजारों रूपए के बिजली उपकरण फूंक गए। प्रधानाचार्य ने शासन- प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। सोमवार को नानौता थाना क्षेत्र के गांव सोनाअर्जुनपुर स्थित बाबा सिद्व इंटर कालेज में अचानक गिरी आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बिजली गिरने से कॉलेज के कमरों में रखे बिजली उपकरण एलईडी, प्रिंटर, कंप्यूटर सहित अन्य चीजे फूंक गई। प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करीब 80 हजार का नुकसान हुआ है। उन्होनें इस मामले में शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलवाएं जाने की मांग की है।