-कुछ बैंको के एटीएम व बैंक परिसर में गार्ड नहीं मिले मौजूद
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। बैंको और एटीम पर सुरक्षा मानकों को लेकर खुद बैंको की ओर से लापरवाही देखी जा रही है। इस लापरवाही का खामियाजा पुलिस को भुगतना पडता है। जहंा-तहां बैंको की शाखाएं और एटीएम खोलने पर जोर दिया जा रहा है तो वहीं इनकी सुरक्षा के मानकों की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। थाना पुलिस ने सभी बैंको की सुरक्षा को लेकर सख्त हिदायत दी है।
बैंको की लापरवाही के चलते यदि कोई घटना हो जाती है तो इसका दोष पुलिस के सिर पर मढ दिया जाता है। पूर्व में टिकरौल के यूकों बैंक, नानौता नगर के को-आॅपरेटिव बैंक की एटीएम मशीनों व लाॅकर तोडने जैसी घटनाएं हो चुकी है। घटनाओं के बीच बैंको और एटीएम की सुरक्षा से जुडे सवालों के जवाब में बैंक के आला अफसरों को ये तक नहीं पता कि कहां सुरक्षा गार्ड है और कहां नहीं।
नानौता पुलिस ने लिया बैंको व एटीएम का जायजा -
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार द्वारा शनिवार को मयफोर्स के नगर व क्षेत्र के कुल 8 बैंको का जायजा लिया गया। जहां सीसीटीवी से लेकर एटीएम सुरक्षा तक को जांचा गया। इस दौरानं गांव सोना अर्जुनपुर स्थित पीनएबी बैंक व कोआॅपरेटिव बैंक में पाया गया कि बैंक गार्ड ही नहीं है। जहां एसओं द्वारा बैंक अधिकारियों को हिदायत दी गई कि अपने सीसीटीवी को दुरूस्त कराया जाएं और बैंको में आने-जाने वालों की रजिस्टर में एंट्री होनी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति बार-बार बैंक में बिना कारण आ रहा है तो बैंक कर्मचारी पूछताछ करे और सूचना पुलिस को दे।