एसएल कश्यप।
सहारनपुर। महानगर में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी रिटायर्ड कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल व नगर निगम अधिकारियों द्वारा रोजाना अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। वीरवार को अम्बाला रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना पर अम्बाला रोड पर अतिक्रमणकारियांे में हड़कंप मच गया। अतिक्रमणकारियों ने धीरे-धीरे अतिक्रमण को स्वयं हटाना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम ने दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से नाले के ऊपर और सड़क पर डाले गये स्लेप को हटा दिया। कई दुकानदारों ने इसका विरोध किया लेकिन जेसीबी के पंजे के आगे किसी की कुछ नहीं चल सकी। दुकानदारों ने सिफारिशें भी खूब लगाई लेकिन कर्नल बीएस नेगी ने अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने करीब चार हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला।