सहारनपुर। तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी और उसके साथी युवक की ग्रामीणों ने पकड़ कर जबरदस्त धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया । घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की दोपहर दो युवक आए और उसी गांव की एक लड़की के साथ हाथ पकड़कर बात करने लगे । शक होने पर ग्रामीणों ने उक्त लड़कों से कड़ाई से पूछताछ की तो लड़कों ने असलियत उगल दी । आरोपी युवकों ने बताया कि लड़की से उनकी दोस्ती फोन पर हुई थी । काफी लंबे समय से वें एक दूसरे के संपर्क में थे और प्यार फोन पर ही परवान चढ़ रहा था । मंगलवार को लड़की के कहने पर वें उससे मिलने आए थे । ग्रामीण दोनों युवकों को पुलिस चैकी ले आए और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया । सूचना पर युवकों के परिजन भी पहुंच गए।