सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर।सहारनपुर। ग्राम नीरपालपुर डूमवाला में संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा से पूर्व पप्पूदास ने सबसे अधिक 41सौ रूपये की बोली लगाकर रथ के सारथी बने। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रधान चैधरी संजय आदि ने किया। जयंती शोभायात्रा गांव के अनेक क्षेत्रों से होकर गुजरी। शोभायात्रा को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पडे़। लोगों के लिए झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर सत्यपाल, राजपाल, मांगेराम, मेहर सिंह, राजकुमार, तीर्थ पाल, हेमसिंह, श्यामु, सुनील, अनुज कर्णवाल, मोनू कर्णवाल, राजेश, अनुज तोमर, मनित ,नरेश, राजकुमार ,समय सिंह, जयकुमार ,मोहन कश्यप ,बबलु कोरी, दीपक, सुमित जिनवाल फूलसिंह,रतिराम, अशोक मास्टर आदि का सहयोग रहा।